पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा का तीसरा चरण 18 दिसंबर से

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा का तीसरा चरण 18 दिसंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेशी मामले विभाग के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा का तीसरा चरण 18 दिसंबर को रेवाड़ी के बावल से शुरू होगा। इस दौरान सद्भाव यात्रा 15 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेगी।

यात्रा के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अमित काजल ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान बावल, रेवाड़ी, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, हथीन, होडल, पलवल, पृथला, बल्लभगढ़, एनआईटी फरीदाबाद, बड़खल, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा जाएगी। यात्रा के दूसरे चरण में शामिल कलानौर व महम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बावल पहुंच कर तीसरे चरण में शामिल कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज व कांग्रेस का झंडा सौंपेंगे।