सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों का ज्ञान विस्तारण, कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुखी क्षमता संवर्धन होगाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों का ज्ञान विस्तारण, कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुखी क्षमता संवर्धन होगाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों का ज्ञान विस्तारण, कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुखी क्षमता संवर्धन होगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों से इन सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर शैक्षणिक सशक्तिकरण का आह्वान किया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि जहां नव सृजित सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक तैयार किया गया है, वहीं स्टूडेंट-सेंट्रीक फोकस इनकी विशेषता है। ये सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम विशेष रूप से विद्यार्थियों को वैल्यू एडिशन का लाभ देंगे।

गौरतलब है कि इन पाठ्यक्रमों में न केवल यूटीडी में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं, बल्कि संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी व एलुमनाई आदि भी प्रवेश ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एमडीयू ने 40 सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी की है। इनमें 25 पाठ्यक्रम नए हैं, वहीं 15 पाठ्यक्रम पूर्व में भी उपलब्ध थे। एमडीयू सायं कालीन सत्र तथा सप्ताह अंत में इन पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा। प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।