पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण को जन अभियान बनाने की जरूरतः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्वामी नितानंद जटेला धाम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण से पंचवटी वाटिका का शुभारंभ किया गया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा महंत राजेन्द्र दास ने पौधा लगाते हुए पर्यावरण पर्व के रूप में पंचवटी वाटिका का शुभारंभ किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी पौधा लगाया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि पौधारोपण को जन अभियान बनाने की जरूरत है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले और वायु गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने स्वामी नितानंद जटोला धाम की इस पर्यावरणीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि एमडीयू परिवार पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में हर संभव योगदान दे रहा है। महंत राजेन्द्र दास ने पंचवटी वाटिका की महत्ता से अवगत कराते गुए उपस्थित जन को धरा को हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया।
सीबीटी के डा. समुन्द्र कौशिक व यूआईईटी की डा. ईशा वर्मा ने कार्यक्रम समन्वयन किया। डा. सुरेन्द्र सिंह यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान स्वामी नित्यानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. सुमित मलिक, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, एक्सईएन जगदीश दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, प्राध्यापक, कर्मी, विद्यार्थी व शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे।
Girish Saini 

