सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के कुल कारोबार में पिछले एक साल में 13.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी
रोहतक, गिरीश सैनी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने समाप्त छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम मंगलवार को जारी किए। बैंक के अध्यक्ष पीके मोहंती ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बैंक का कुल कारोबार 30.09.2022 को 31169 करोड़ रुपये से 13.63% बढ़कर 30.09.2023 को 35418 करोड़ रुपये हुआ है। बैंक की कुल जमा राशि 21514 करोड़ रुपये और कुल अग्रिम 13904 करोड़ रुपये है। बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त छमाही के 88 करोड़ रुपये से 2.5 गुना बढ़कर सितंबर 2023 को समाप्त छमाही में 222 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए 6.34% से घटकर 3.65% हो गया है तथा बैंक का सीआरएआर 14.21% से बढ़कर 15.03% हो गया है। बैंक ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 24000 करोड़ रुपये की कुल जमा और 16000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के साथ 40,000 करोड़ रुपये के कुल कारोबार का लक्ष्य तय किया है।
पीके मोहंती ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक का मुख्य केंद्र बिंदु कृषि क्षेत्र के अलावा एमएसएमई और खुदरा क्षेत्रों के लिए ऋण बढ़ाने पर रहेगा। बैंक ने एमएसएमई और खुदरा क्षेत्रों के तहत ऋण देने को बढ़ावा देने के लिए फेस्टिवल बोनांजा ऑफर के तहत 31.12. 2023 तक आवास ऋण, कार ऋण, अचल संपत्ति के विरुद्ध ऋण, व्यक्तिगत ऋण और एमएसएमई ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क और डॉक्यूमेंटेशन शुल्क की पूर्ण छूट की घोषणा की है।
बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू कर दी है। बैंक ने एसएचजीबी सरल चालू खाता योजना नाम से ग्राहकों के लिए सुगम चालू खाता योजना भी शुरू की है। जिसमें कारीगर, शिल्पकार, दुकानदार, छोटे उद्यमी आदि अपना चालू खाता शून्य प्रारंभिक जमा और कई लाभों जैसे मुफ्त इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा लाभ के साथ एटीएम सह डेबिट कार्ड, मुफ्त एनईएफटी / आरटीजीएस सुविधा आदि के साथ खोल सकते है ।
उन्होंने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार की मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना, पीएम स्वनिधि, प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन आदि योजनाओं और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओ जैसे प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजनाओं के कार्यान्वयन में बड़े पैमाने पर योगदान दिया है।
मोहंती ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को 5% प्रति वर्ष की रियायती ब्याज दर पर दो किश्तों में 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करने में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक राज्य में अग्रणी है।
इस दौरान बैंक के महाप्रबंधक राम स्वरूप सिंह सलारिया, विमल कुमार शर्मा एवं रोहित निझावन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

