'मन भरया' गाने ने मेरी जिंदगी बदल दी, B Praak ने बताया गाने का वो पल जब खुद भी रो पड़े

बी प्राक शुरू से ही सिंगर बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि- मैं बहुत छोटा था जब मैंने गाना स्टार्ट किया था. मैं अपने मम्मी पापा को बोलता था, कि मैं एक दिन बड़ा सिंगर बनुंगा. मुझमें शुरू से ही ये कॉन्फिडेंस था. लेकिन सिर्फ बोलने की बात नहीं है, मैंने मेहनत की है. साहित्य आजतक 2022 के तीसरे दिन यानी आखिरी दिन सिंगर बी प्राक ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई.  

'मन भरया' गाने ने मेरी जिंदगी बदल दी, B Praak ने बताया गाने का वो पल जब खुद भी रो पड़े
B Praak at Sahitya Aaj Tak 2022.

बी प्राक शुरू से ही सिंगर बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि- मैं बहुत छोटा था जब मैंने गाना स्टार्ट किया था. मैं अपने मम्मी पापा को बोलता था, कि मैं एक दिन बड़ा सिंगर बनुंगा. मुझमें शुरू से ही ये कॉन्फिडेंस था. लेकिन सिर्फ बोलने की बात नहीं है, मैंने मेहनत की है. साहित्य आजतक 2022 के तीसरे दिन यानी आखिरी दिन सिंगर बी प्राक ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई.  

 

साहित्य आजतक 2022 के तीसरे दिन यानी आखिरी दिन सिंगर बी प्राक ने मंच पर सुरों की महफिल सजाई. सिंगर ने पंजाबी म्यूजिक को नया आयाम दिया है.  बी प्राक के स्टेज पर आते ही फैंस का क्रेज देखने लायक रहा. उनके स्टेज पर आते ही लोग उनका नाम लेकर लगातार गाने की मांग करने लगे. सिंगर ने भी लोगों को को निराश नहीं किया, उन्होंने श्वेता सिंह और विक्रांत गुप्ता से बातचीत में बी प्राक ने अपने करियर, सफर को लेकर कई बातें शेयर की. इसके बाद बेहतरीन गाने गाकर फैंस को एंटरटेन किया.  

 

 

पूरा हुआ बचपन का सपना  

 

बी प्राक शुरू से ही सिंगर बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि- मैं बहुत छोटा था जब मैंने गाना स्टार्ट किया था. मैं अपने मम्मी पापा को बोलता था, कि मैं एक दिन बड़ा सिंगर बनुंगा. मुझमें शुरू से ही ये कॉन्फिडेंस था. लेकिन सिर्फ बोलने की बात नहीं है, मैंने मेहनत की हैं. और मैं आपको बता दूं कि, मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. लाइफ में कुछ बनना है तो, दो ही चीजे करो. जिंदगी में मेहनत करो और ऊपर वाले से दुआ मांगो कि मैं जो चाहता हूं, जिसके लिए मेहनत कर रहा हूं, वो मुझे दो. भगवान मुझे दे सकता है तो आपको भी देगा.  

 

सोच' गाने से मिली पहचान 

बी प्राक को इंडस्ट्री में लगभग 11 साल हो गए हैं.  अपने करियर के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि- उन्हें पहचान 'सोच' गाने से मिली है. 2013 में 'सोच' गाने से हार्डी संधू के साथ मेरा करियर शुरू हुआ. 2017 में 'मन भरया' गाने के रिलीज के साथ ही मेरी जिंदगी भी बदली है. 'मन भरया' शहंशाह फिल्म की रिलीज से भी पहले रिलीज हो चुका है. जानी ने इस गाने को लिखा था, और हिमांशी खुराना पर ये फिल्माया गया था. पहली बार रिलीज 'मन भरया' को 2017 में अवॉर्ड मिले थे. और जब दूसरी बार ये गाना ये रिलीज हुआ फिल्म शहंशाह में तो इस बार भी इसे कई अवॉर्ड मिले.   

 

बी प्राक ने कहा- मेरे जितने भी गाने आए-जाए, लेकिन मन भरया को जो प्यार मिला है, वो कभी नहीं मिल पाएगा. ये गाना मेरे दिल के बेहद करीब है. शेरशाह के मन भरया गाने से मेरी जिंदगी बदल गई है. प्राक के ये कहते ही लोगों ने जोर शोर से गाना गाने की हुंकार भरी और सिंगर से गाने की मांग की. फैंस की ये बात प्राक के भी दिल को छू गई.   

मन भरया गाने को मिला उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स 

प्राक ने लोगों की बात का मान रखते हुए अगले सवाल का जवाब दिया तो साथ में एक लाइन भी गाने की सुना दी. प्राक ने शहंशाह फिल्म में मन भरया गाने को शामिल करने की भी एक स्टोरी शेयर की. सिंगर ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि फिल्म ने मन भरया गाने को किस तरह फिल्माया जाएगा. प्राक ने कहा- जब मेकर्स ने मुझे बताया था कि उन्होंने कैसा शूट किया था. शेरशाह यानी कैप्टन बत्रा की डेथ हो जाती है. वो पहाड़ पर बैठा है, आर्मी के लोग जा रहे हैं. हमें नहीं लगा कि ये गाना सूटेबल लगेगा.  

 

सिंगर ने आगे बताया कि कैसे उन्हें गाने की वो लाइने और सीन हिट कर गए. प्राक ने कहा- लेकिन जब हमने वीडियो में देखा कि वहां कियारा आती हैं, और वो लाइन आती है...''काश ऐसा हो सकता...जो तू ना मिला ना मानेंगे वो दहलीज नहीं होती...रब नाम की यारा यहां कोई चीज नहीं होती.' जब वो लाइन हम लोगों को हिट करी, वो जो सेंटिमेंट्स हमें फील हुए, तो हम लोगों ने सोचा...कि आप लोगों को कैसे हिट करी होगी. ऐसा शायद ही कोई हो जिसकी आंख में आंसू ना आए हो.  

 

बी प्राक ने कहा कि रिजल्ट सबके सामने है. लोग अब तक पंजाबी गाने डांस को लेकर सुनते थे. लेकिन बी प्राक ने वो नजरिया बदल दिया. पंजाबी गाना धोखे  और दर्द को भी बयां कर सकता है. इसके बाद बी प्राक ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी के इमोशन को भी जताया.  बी प्राक ने कहा अक्षय ने जब कहा कि ये उनकी जिंदगी का बेस्ट इमोशनल गाना है, तो ये उनके लिए सबसे अच्छा मोमेंट रहा है.