अंग्रेजी कौशल विकसित करने के लिए विद्यार्थियों को दिखाया “द मंकीज पा” नाटक

अंग्रेजी कौशल विकसित करने के लिए विद्यार्थियों को दिखाया “द मंकीज पा” नाटक

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों को “द मंकीज पा” नाटक दिखाया गया। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. शिखा फोगाट ने बताया कि जैकब्स द्वारा लिखित यह नाटक हमें ज्यादा लालच न करते हुए अपने कर्म अच्छे से करने की सीख देता है। उन्होंने बताया कि यह नाटक बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के कौशल विकास में सहायक हैं। इस दौरान डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. हर्षिता छिक्कारा, डॉ. ज्योति सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।