भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने की एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान की सराहना

रोहतक, गिरीश सैनी। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने एमडीयू की अनूठी पहल- नशा मुक्त घर अभियान की सराहना की है। पंचायती राज मंत्रालय ने इस अभियान को एक अनूठी और अनुकरणीय पहल बताते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स- एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा किया है।
ध्यान रहे कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अगुवाई में विवि द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त घर अभियान समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सशक्त कदम है, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्राम पंचायतों को साथ जोडक़र सामूहिक जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा दिया गया है। गत 24 अप्रैल को एमडीयू द्वारा गोद लिए गए माड़ौदी रांगड़ान में नशा मुक्त घर अभियान का शुभारंभ किया था, जिसमें मौके पर ही दो ग्रामीणों- श्रीकृष्ण और सतबीर ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया था।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। नशा मुक्त घर अभियान एक प्रयास है समाज को एक सकारात्मक दिशा देने का। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री के- नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप है।