आरकेवीवाई योजना के तहत मशीन खरीद की अंतिम तिथि 30 सितंबर

आरकेवीवाई योजना के तहत मशीन खरीद की अंतिम तिथि 30 सितंबर

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन की आरकेवीवाई योजना 2025-26 के तहत मशीन खरीद करके बिल कटवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। सहायक कृषि अभियंता राजीव पाल ने बताया कि जिन किसानों ने agriharyana.gov.in पोर्टल पर उक्त योजना के तहत 20 अगस्त  तक आवेदन किया था, वे निर्धारित तिथि तक बिल अवश्य कटवाएं।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों में से लाभार्थियों का चयन ड्रा ऑफ लॉट्स के माध्यम से जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया था। विभागीय योजना की सभी शर्तों को पूर्ण करने वाले चयनित किसानों के आवेदनों को स्वीकार कर परमिट जारी किया गया है। ऑनलाइन फॉर्म में गलत दस्तावेज अपलोड होने की वजह से जिनके परमिट  जारी नहीं हुए, वे किसान भी अपने सही दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाकर अपना परमिट जारी करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 या जिला कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता रोहतक के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।