रोहतक को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करेगी हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट

शहर को स्वच्छ रखने में आमजन की सहभागिता भी जरूरीः निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा

रोहतक को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करेगी हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए रोहतक के मीडिया कर्मियों का आह्वान किया कि वे निगम की स्वच्छता मुहिम का सक्रिय हिस्सा बनें। निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (एचयूडब्ल्यूजे) द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित विमर्श कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (एचयूडब्ल्यूजे) अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए रोहतक नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया है। इस विमर्श कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने की। उन्होंने निगमायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को लेकर विभिन्न योजनाओं का जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है तथा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होंगे। निगमायुक्त ने बाजारों व सड़कों पर अतिक्रमण, गोवंश, डेरी स्थानांतरण, सड़क निर्माण, विभिन्न पार्कों व चौकों के सौंदर्यीकरण, कचरा निस्तारण, फव्वारों का संचालन, लाइटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना, आवारा कुत्तों के शेल्टर हाउस आदि मुद्दों पर चर्चा की।

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आमजन की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है, इसलिए निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शीघ्र ही स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि रोहतक को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाने में मीडिया कर्मियों की अहम भूमिका है।

हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शहर को साफ रखना केवल नगर निगम नहीं, अपितु हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निगमायुक्त डॉ. शर्मा को आश्वस्त किया कि शहर के मीडिया कर्मी नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हर संभव योगदान देंगे।

प्रारंभ में यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने स्वागत संबोधन किया और कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से मुख्य अतिथि डॉ. आनंद कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न पत्रकार मौजूद रहे।