जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में द ग्लोबल स्कूल विजेता
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दयानंद मठ में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महंत बाबा श्रद्धानंद के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि आर.के. खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील आर्य मौजूद रहे।
योग समिति के अध्यक्ष अजय खुंडिया ने योग को भारतीय संस्कृति की मूल धरोहर बताया। समिति की सचिव योगाचार्य दुर्गा देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। द ग्लोबल स्कूल ने प्रथम, शिक्षा भारती स्कूल ने दूसरा और एच.डी. पब्लिक स्कूल, बहु अकबरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
Girish Saini 


