जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को
ग्रामीण क्षेत्रों से 2600 से अधिक विद्यार्थियों ने भरे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला के सभी खंडों के 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। इस वर्ष जिला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से 2600 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जिला में स्थित सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस प्रवेश परीक्षा के बारे में जागरूक करें। विद्यार्थी पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा घुसकानी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। पुलिस द्वारा सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के शुगम प्रवेश व निकास के प्रबंध किए जायेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की पहचान कर उन्हें निशुल्क गुणवत्तापरक आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालयों में 100 प्रतिशत निशुल्क शिक्षा दी जाती है। ग्रामीण प्रतिभा पर फोकस करते हुए ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है।
Girish Saini 


