पूरे देश को सेना पर गर्वः डॉ अरविंद शर्मा

कहा, आतंकवाद को खत्म करना भारत सरकार का संकल्प।

पूरे देश को सेना पर गर्वः डॉ अरविंद शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश को सेना पर गर्व है और सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार रैली में साफ-साफ कहा था कि पहलगाम के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते, उसे पूरा करते है और देश की 140 करोड़ आबादी को मोदी पर पूरा भरोसा है। कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सरकार ने संकल्प ले रखा है कि आंतकवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा और सिंदूर ऑप्रेशन ने यह साबित कर दिया है कि देश की आत्मा पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजूट है और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।