मां पदमावती-क्षेत्रपाल का भक्ति अराधना समारोह 26 व 27 दिसंबर को

मां पदमावती-क्षेत्रपाल का भक्ति अराधना समारोह 26 व 27 दिसंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सराय मोहल्ला स्थित दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में श्रुतदेवी मां सरस्वती, मां पदमावती-क्षेत्रपाल की दो दिवसीय भक्ति अराधना 26 व 27 दिसंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस समारोह का शुभारंभ समाज सेवी राजेश जैन व संध्या जैन द्वारा किया जाएगा।

26 दिसंबर को चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक, माह शांतिधारा, मां पदमावती का पंचामृत अभिषेक, सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा सामूहिक श्रृंगार, चोला, गोदभराई व महाप्रशाद टोकरी अर्पित की जाएगी। इसके बाद बाबा क्षेत्रपाल का सामूहिक सिंदूर श्रृंगार, चोला चढाया जाएगा।

27 दिसंबर को झज्जर रोड स्थित जैन जति में भजन संध्या का आयोजन होगा। बाहर से आए कलाकार रूपेश जैन, अंकिता जैन, दिल्ली जैन साहित्य म्युजिकल ग्रुप व राजकुमार जैन द्वारा मां पदमावती का गुणगान किया जाएगा।