उपायुक्त ने नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए
अब तक जिला में प्राप्त 6940 शिकायतों में से 4864 का निपटारा।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाधान शिविर में प्राप्त हर शिकायत का सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ यथाशीघ्र उचित उचित निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में समाधान शिविरों में प्राप्त 6940 में से 4864 शिकायतों का निपटारा करवाया जा चुका है तथा लंबित 135 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर नागरिकों की शिकायतों का उचित शीघ्र निपटारा करें ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का तुरंत निदान करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शेष शिकायतों में री-ओपन हुई एवं रद्द की गई शिकायत शामिल है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आबादी व कृषि क्षेत्र से जल निकासी के लिए निरंतर कार्य करें ताकि नागरिकों को असुविधा न हो और किसानों की फसलों को नुकसान न हो। इस दौरान विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।