तपती गर्मी में भी रक्त वीरों का हौसला कायम
इंद्रजीत सैनी की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 109 यूनिट एकत्र।

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उद्योगपति इंद्रजीत सैनी की चौथी पुण्यतिथि पर स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसायटी परिसर स्थित स्पोर्टस हॉल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदाताओं ने हौसला दिखाते हुए 109 यूनिट रक्त पीजीआइएमएस में आने वाले मरीजों के लिए दान किया।
आयोजक दीपक सैनी ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी और पीजीआई ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अग्रणी समाज सेविका वेदवती सैनी एवं वार्ड नं. 8 की निगम पार्षद अंजू सैनी ने किया। तपती गर्मी और लू के थपेड़ों की परवाह किए बगैर रक्तदान करने वालों में युवा वर्ग काफी संख्या में रहा।
रक्तदान शिविर में बतौर अति विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल मकड़ौली तथा पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने शिरकत की और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, रोहतक मेयर रामअवतार वाल्मीकि के भाई कैप्टन रामपाल, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित निगम पार्षद अक्षय, ज्योति, सुरेश किराड़, कपिल नागपाल, बिजेंद्र हुड्डा, कृष्णा, अनीता मिगलानी, परवीन कौशिक व पार्षद प्रतिनिधि अमित जैन जोजी उपस्थित रहे। इस शिविर में डॉ. वैशाली व डॉ. सोनिका ने कुसुम, अंजू, दीपिका, मुकेश, अंजलि व दीपक की टीम के साथ रक्तदान करवाया।
वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल मकड़ौली ने कहा कि रक्तदान न केवल समाज के लिए, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि ब्लड बैंक में जाने के बाद रक्त की कोई पहचान नहीं रहती। दान किया गया रक्त बिना किसी धर्म, जाति, अमीर-गरीब के भेदभाव के जरूरतमंद की जान बचाता है। युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने भी रक्तदान को बहुत ही पुण्य का कार्य बताया।
निगम पार्षद अंजू सैनी ने सभी स्वस्थ नागरिकों द्वारा नियमित रक्तदान को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह ऐसा दान है जिसमें न लेने वाले को पता होता न देने वाले को, लेकिन यह जान बचाने के लिए महादान है। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसला अफजाई की। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस दौरान सैनी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अवनीश सैनी, उप प्रधान बुधराम सैनी, सचिव जगदीश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह दहिया, रेडक्रॉस के सेवानिवृत्त सचिव आर.पी. सैनी, सैनी कॉलेज प्रबंधन समिति के उप प्रधान देवेंद्र सैनी एडवोकेट, रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य गिरीश सैनी सहित वरुण सैनी, अंकित जांगड़ा, अनुराधा, दिशा, गौरव सैनी, संदीप जुल्फी आदि मौजूद रहे।
पहली बार रक्तदान करने वाली दिशा ने कहा कि उन्हें रक्तदान कर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने भविष्य में नियमित अंतराल पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। वहीं 15वीं बार रक्तदान करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य गिरीश सैनी ने कहा कि कहा कि साइंस अभी तक रक्त का विकल्प नहीं तलाश कर पाई है। जरूरतमंदों के लिए रक्त की कमी को रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है।