बूस्टर के सामने से अतिक्रमण हटाएगा निगम

निगमायुक्त ने कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बूस्टर के सामने से अतिक्रमण हटाएगा निगम

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि गोहाना अड्डा के नजदीक बूस्टर के सामने सड़क के बीचों-बीच कूड़ा डाले जाने बारे निरंतर मिल रही शिकायत के समाधान के लिए संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान पाया गया कि गोहाना रोड से माता दरवाजा की ओर जाने वाले रास्ते पर बूस्टर के सामने मुख्य सड़क पर स्थाई अतिक्रमण किया गया है तथा कूड़ा सड़क के बीच में डाला जाता है। इस संदर्भ में निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि स्थाई अतिक्रमण को सड़क से हटाया जाए तथा मुख्य सफाई निरीक्षक सुनिश्चित करें कि कूड़ा वहां पर न डले। निगम की टीम द्वारा कूड़ा डालने वालो के चालान किए जाएंगें। साथ ही, आस-पास लगे सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर भी कूड़ा डालने वालों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार ने बताया कि बूस्टर के सामने मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किया गया था तथा वहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सीवर के मेन हॉल को सड़क के लेवल में करने का कार्य किया जाना है ताकि सड़क पर आने-जाने पर अवरोधक उत्पन्न न हो। इस कार्य को पूरा होने में 2-3 दिन लगेंगें। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों द्वारा संबंधित को अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाएगा।