सहकारिता मंत्री ने महापुरुषों व वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सहकारिता मंत्री ने महापुरुषों व वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहतक के विभिन्न चौकों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एमडीयू स्थित राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा भी मौजूद रही। उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल ने भी पुष्प अर्पित कर महापुरुषों व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


डॉ. अरविंद शर्मा ने स्थानीय छोटू राम चौक स्थित रहबर-ए-आजम दीनबंधु सर चौ. छोटूराम, अंबेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर, राजकीय महिला स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा, सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके उपरांत उन्होंने एमडीयू परिसर में स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, मेजर जनरल शमशेर सिंह, कर्नल राजेंद्र सुहाग, सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।