एमडीयू में काले रंग की स्कार्पियो कार सवार युवकों द्वारा किये गए जानलेवा हमले का मामला

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए स्कार्पियो कार सवार युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज

एमडीयू में काले रंग की स्कार्पियो कार सवार युवकों द्वारा किये गए जानलेवा हमले का मामला
File photo.

रोहतक पुलिस ने वारदात में शामिल 2 युवको को किया काबू, वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद

रोहतकगिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्विद्यालय, रोहतक में एक घटना हुई जिसमें स्कार्पियो कार सवार युवक कुछ अन्य युवको पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। रोहतक पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कार्पियो कार सवार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात में शामिल रहे 2 युवको को पुलिस ने काबू किया है। युवको से वारदात के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस अधीक्षक रोहतक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि एमडीयू में हुई घटना के संदर्भ में रोहतक पुलिस द्वारा ठोस व सख्त कार्यवाही की जा रही है। विक्की निवासी खेड़ी साध जो एमडीयू से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है, ने पुलिस को शिकायत दी जिसके आधार पर थाना पीजीआईएमएस रोहतक में धारा 109(1), 126, 190, 191(2), 351(3) BNS के तहत अभियोग संख्या 216/2025 अंकित किया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विक्की के ऊपर साल 2024 में भी जानलेवा हमला हुआ था जिस संदर्भ में थाना PGIMS में मामला दर्ज है। जिसमे सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। मामला विचाराधीन न्यायालय है। दिनांक 16.12.25 को दिन के समय एमडीयू में फार्च्यूनर गाड़ी सवार रॉबिन, प्रिंस नांदल, प्रिंस करोंथा व अन्य युवकों के साथ विक्की का गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई तथा विक्की का रास्ता रोका। दोपहर बाद विक्की जब लॉ डिपार्टमेंट के पास सड़क पर खड़ा था तब काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर देव अपने अन्य साथियों के साथ आया तथा विक्की पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। विक्की ने साइड में हटकर अपनी जान बचाई। अपना बचाव करते हुए विक्की व अन्य युवको ने ईंटे, पत्थर आदि से स्कार्पियो गाड़ी पर हमला किया। स्कार्पियो गाड़ी सवार युवक मौके से फरार हो गए।

प्रभारी थाना PGIMS निरीक्षक रोशन लाल व प्रभारी सीआईए-2 उप निरीक्षक सतीश कादयान द्वारा मामले की जांच करते हुए वारदात में शामिल रहे 2 युवको को काबू किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। जल्द ही वारदात में शामिल सभी युवको को काबू कर लिया जाएगा। आरोपी युवको के खिलाफ कानून अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।