सत्ता मिलने के साथ अहंकारी हुई भाजपा को अब नहीं दिख रही जनताः दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद ने भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।

रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने स्थानीय पाड़ा मोहल्ला स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सांसद ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण ग्रंथ में धर्म, मर्यादा, सच्चाई को परिभाषित करने का काम किया। रामायण से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। कांग्रेस भी रामायण से प्रेरणा लेकर सच्चाई व संघर्ष के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के अनुयायियों ने सदैव कांग्रेस का साथ दिया। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने नायक समाज धर्मशाला सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और नायक चौपाल का उद्घाटन किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लोगों ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी, पिछले 15 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। मात्र आधा प्रतिशत यानी 22 हजार वोटों के अंतर से प्रदेश में भाजपा सरकार बनाई गई। उन्होंने हरियाणा में चुनाव में जबरदस्त धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कांग्रेस बैलेट वोट में करीब 75 सीटों पर आगे थी, वो मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भाजपा के अहंकार पर नकेल डालने का काम करेगी और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। लोगों के अधिकारों का हनन हुआ तो हम सड़क से संसद तक हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे।
सांसद ने कहा कि हरियाणा में लोग इस बार कांग्रेस की सरकार बना कर विकास के रास्ते पर प्रदेश आगे ले जाना चाहते थे। लोग बदलाव चाहते थे ताकि हरियाणा के नौजवानों को पक्की नौकरी, किसानों को एमएसपी गारंटी मिले। लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग से मिलीभगत करके साम-दाम-दंड-भेद, यंत्र-मंत्र-तंत्र का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के एक दिन पहले कहा कि सारी व्यवस्थाएं कर ली है, भाजपा की सरकार बनेगी। इन्होंने बयान दिया कि विपक्ष खत्म हो गया, लेकिन जनता ने मजबूत विपक्ष का चयन किया। जनभावना को मैनेज करके सरकार बनायी गयी।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता मिलने के साथ ही भाजपा में अहंकार भी काबिज हो गया। भाजपा ने जनता को नकार दिया, अब इन्हें जनता नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के समय हर महिला को 2100 रुपये देने की बात कही थी, लेकिन सत्ता मिलने के बाद अब शर्तें लगा दी हैं। इसी तरह बीजेपी ने चुनाव से पहले हरियाणा में 75% लोगों के चुनावी राशन कार्ड बनवाकर लोगों से वोट लूटे। सत्ता मिलने के बाद जिस गति से बीपीएल राशन कार्ड बनाये थे, उससे तेज स्पीड से सरकार द्वारा राशन कार्ड कटवाए जा रहे हैं। सांसद ने आश्चर्य जताया कि पात्र लोगों के राशन कार्ड भी गलत मैपिंग करके काटे जा रहे हैं।