फसल कटाई प्रयोग के आधार पर तय होगी प्रत्येक गांव की औसत पैदावारः एडीसी नरेंद्र कुमार

गांव चुलियाना में फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण

फसल कटाई प्रयोग के आधार पर तय होगी प्रत्येक गांव की औसत पैदावारः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला के गांव चुलियाणा में फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल कटाई प्रयोग के दौरान विशेष ध्यान रखें क्योंकि इन्ही के आधार पर प्रत्येक गांव की औसत पैदावार तय की जाएगी।

  
एडीसी नरेंद्र कुमार ने मौके पर सरसों फसल का फसल कटाई प्रयोग करवाया तथा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे फसल कटाई प्रयोग के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी फसल कटाई प्रयोग को गंभीरता से लें तथा इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न करें। फसल कटाई प्रयोग के लिए कृषि उपनिदेशक द्वारा जिला के प्रत्येक गांव में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक गांव में गेहूं, चना, जौ व सरसों फसल के लिए चार-चार फसल कटाई प्रयोग करने का प्रावधान है। यह सभी प्रयोग रेंडम नंबर व स्मार्ट सैम्पलिंग विधि के आधार पर किए जा रहे है। इस दौरान बीमा कंपनी से प्रतिनिधि और किसान मौके पर मौजूद रहेंगे। फसल कटाई प्रयोग के आधार पर खंड व जिला की पैदावार प्राप्त होती है, जिसके आधार पर बीमा कंपनी द्वारा मुआवजे का निर्धारण किया जाता है।