अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन के पीले पंजे का कहर जारी
एडीसी नरेंद्र कुमार ने किया अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करने का आह्वान।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा है कि नागरिक अवैध कॉलोनी / निर्माण में जीवन की जमा पूंजी का निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रोहतक जींद रोड पर डीपीएस स्कूल तथा गांव सिंहपुरा में रोहतक-जींद रोड पर लगभग 11 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस दौरान रोहतक-जींद रोड़ पर डीपीएस स्कूल के अंदर लगभग 9.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी में चार अवैध निर्माण, 8 नींव, सीवरेज सिस्टम, बिजली के खंबे व इंटरलॉक रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके अलावा सिंहपुरा गांव में रोहतक जींद रोड पर लगभग 1.5 एकड़ में थेमिस मड हाउस के सामने विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में कच्चा रोड नेटवर्क एवं आरसीसी की चारदीवारी को तोड़ा गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
Girish Saini 


