सांपला निवासी युवक की हत्या में शामिल आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने सांपला निवासी युवक की हत्या की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्दर सिंह ने बताया कि सांपला निवासी संदीप की शिकायत पर जांच में पता चला कि 19 अक्तूबर 2025 को रात करीब 9 बजे संदीप अपने भाई प्रदीप के साथ घर पर था। प्रदीप अपने ताऊ के लड़के पवन के घर जाने की बोलकर घर से चला गया। संदीप को सूचना मिली कि पवन ने प्रदीप पर तेजघार हथियार से वार कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया।
मामले की जांच के दौरान 20 अक्टूबर 2025 को आरोपी पवन निवासी सांपला को गिरफ़्तार किया गया।
Girish Saini 

