ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक व एमबीए के दस विद्यार्थी चयनित

ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक व एमबीए के दस विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक और एमबीए कार्यक्रम के दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि निरंतर नवीनतम पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार कर रहा है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई के वंश व निकेता कुमारी, बीटेक सीएसई एआईएमएल के अभिषेक लूथरा, बीटेक ईसीई के स्मृता जैसवाल व ध्रुव अग्रवाल, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के अंशुल व जोनी, एमबीए फाइनेंस के अमन, एमबीए आईबी की संजू रानी तथा एमबीए मार्केटिंग 2025 पासिंग आउट बैच के मोहित शामिल हैं।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉपोर्रेशन लिमिटेड के एचआर हेड मोहित सिंह ने ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट सत्र में बताया कि आईएसएफसी एक अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में बीटेक और एमबीए के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ड्राइव में ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट वार्ता, समूह चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार के चरण शामिल रहे।