आईआईएम, रोहतक की टीम पाथफाइंडर्स ने ग्रोथ ट्रैक में अव्वल रहकर जीता 2.50 लाख का इनाम
रोहतक, गिरीश सैनी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रोहतक ने टाटा स्टील की प्रतिष्ठित वार्षिक बिजनेस प्रतियोगिता स्टील-ए-थॉन 2025 (12वां संस्करण) में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। आईआईएम, रोहतक की टीम पाथफाइंडर्स ने कोलकाता में आयोजित ग्रोथ ट्रैक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस ग्रैंड फिनाले में देशभर के 34 प्रमुख बी-स्कूलों के 11,400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
आईआईएम, रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये सफलता ऐसे भविष्य के बिजनेस लीडर्स के निर्माण को रेखांकित करती है, जो विश्लेषणात्मक गहराई के साथ नैतिक निर्णय क्षमता और टीमवर्क को भी महत्व देते हैं। उन्होंने संकाय मेंटर्स और कार्यक्रम समन्वयकों के मार्गदर्शन की भी सराहना की।
टाटा स्टील-ए-थॉन सीजन 12 – रीडिफाइनिंग टूमारोज स्टील विद वन टाटा स्टील थीम के तहत आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का उद्देश्य इस्पात उद्योग के सामने आने वाली वास्तविक चुनौतियों के लिए रणनीतिक और टिकाऊ समाधान तैयार करने के लिए युवा प्रबंधन प्रतिभाओं को प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में तीन ट्रैक – ग्रोथ, वैल्यू चेन और पीपल – शामिल थे।
टीम पाथफाइंडर्स में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बीबीए + एमबीए) के द्वितीय वर्ष के एमबीए छात्र अनिरुद्ध साहा, आदित्य प्रथम और अश्विन आर. एस. शामिल थे। टीम ने ग्रोथ ट्रैक में नवाचार, दीर्घकालिक विकास और टाटा स्टील की कारोबारी दृष्टि के साथ मजबूत सामंजस्य पर आधारित अपनी रणनीति से ज्यूरी को प्रभावित किया। टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्रोथ ट्रैक में प्रथम स्थान तथा 2,50,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
Girish Saini 

