इंट्रा डिपार्टमेंट ज्योग्राफी क्विज कंपीटिशन में टीम जी प्रथम

इंट्रा डिपार्टमेंट ज्योग्राफी क्विज कंपीटिशन में टीम जी प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में इंट्रा डिपार्टमेंट ज्योग्राफी क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.एस. मलिक ने बतौर मुख्यातिथि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से लेकर सांस्कृतिक विविधता तक, हम जिस दुनिया में रहते हैं, उसे समझने में भूगोल महत्त्वपूर्ण है। भूगोल हमें वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाता है।  उन्होंने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी।

भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने प्रतियोगिता के शुभारंभ में स्वागत भाषण दिया। भौगोलिक ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शैक्षणिक प्रचार-प्रसार तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

प्रो. महताब सिंह ने बताया कि भूगोल विभाग के एमए-प्रथम वर्ष तथा एमए-फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम जी ने प्रतियोगिता में प्रथम, टीम बी ने दूसरा तथा टीम आई ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थी पंकज कुमार तथा रोहित ने क्वीज मास्टर की भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि प्रो. एस.सी. मलिक तथा विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया तथा प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रो. सचिन्द्र सिंह, प्रो. बीनू सांगवान, डॉ. प्रदीप कुमार तथा डॉ. सुम्मी शर्मा समेत विभाग के प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।