29 जुलाई को होगा ईसी सदस्य के पद के लिए शिक्षकों का चुनाव

29 जुलाई को होगा ईसी सदस्य के पद के लिए शिक्षकों का चुनाव

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 11 के प्रावधानों के तहत कार्यकारी परिषद सदस्य के पद के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (प्रोफेसर के अलावा) के शिक्षकों का चुनाव 29 जुलाई को होगा।

 
कुलसचिव एवं इस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रोफेसर को छोड़कर यूटीडी के अन्य शिक्षक 17 जुलाई को शाम 4 बजे तक कार्यकारी परिषद सदस्य के पद के चुनाव के लिए आवेदन कर सकते हैं। चुनाव 29 जुलाई को आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा।