डीएलसी सुपवा में उत्साह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में संकाय सदस्यों के अमूल्य योगदान का सम्मान करते हुए बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य और अनुकरणीय प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में स्वयं शिक्षकों ने भी भागीदारी की। प्रेम और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में, छात्रों ने शिक्षकों को उनके सम्मान और स्नेह के प्रतीक, विचारशील उपहार भेंट किए।
इस दौरान डीन अकादमिक, डॉ. अजय कौशिक ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल शिक्षकों का सम्मान करने के बारे में नहीं है, बल्कि शिक्षकों और छात्रों के बीच विश्वास, सम्मान और प्रेरणा के बंधन को पुष्ट करने के बारे में भी है।
कुलसचिव, डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि इस समारोह में छात्रों का स्नेह और रचनात्मकता देखना बेहद भावुक कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ज्ञान की यात्रा में मार्गदर्शक, मार्गदर्शक और आजीवन साथी होते हैं। इस दौरान सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।