एमकेजेके में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा तनिष्क कंपनी के सहयोग से शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। तनिष्क कंपनी से हिमांशु एवं रेनू ने छात्राओं के साथ संवाद के दौरान अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी छात्राओं व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता हैं। इस दौरान करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य मौजूद रहे।