राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने लगाई दौड़

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि दी गई और सभी ने फिट इंडिया की शपथ ली। विभिन्न खेल गतिविधियों में शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों और खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।


डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया औऱ राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए खेल को दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया। खेल निदेशिका डा. शकुंतला बेनीवाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एमडीयू में खेल संस्कृति को विकसित किया जा रहा है।

 

शारीरिक शिक्षा विभाग में फिट इंडिया प्रोग्राम पर एक विशेष व्याख्यान के अलावा स्पोर्ट्स डिबेट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सौ मीटर दौड़, बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल निदेशक डा. शकुंतला बेनीवाल व पैरा ओलंपिक एथलीट डा. सुनीता मल्हान ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन 31 अगस्त को साइकिल रैली के साथ होगा।