एमडीयू गैर शिक्षक संघ चुनाव में तराजू पैनल ने बाजी मारी
288 मत हासिल कर सुरेश कौशिक के सिर सजा प्रधानी का ताज।
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में चुनाव चिन्ह तराजू के साथ मैदान में उतरे कर्मचारी सुरक्षा मंच ने चुनावी जंग जीत ली।
इस बार चुनाव में तीन पैनलों- कर्मचारी स्वाभिमान मंच चुनाव चिन्ह दीपक, कर्मचारी सुरक्षा मंच चुनाव चिन्ह तराजू और कर्मचारी विकास मंच चुनाव चिन्ह कुर्सी के प्रत्याशी आमने-सामने थे।
संघ के पूर्व प्रधान फूल कुमार बोहत समर्थित कर्मचारी सुरक्षा मंच से प्रधान पद के लिए सुरेश कौशिक, उप प्रधान पद के लिए प्रेम सिंह सजवाण, महासचिव पद के लिए विजय पाल धनखड़, सह सचिव पद के लिए राज कुमार रंगा और कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर जीत हासिल की। कुल 631 मतों में से प्रधान पद के लिए सुरेश कौशिक ने 288 मत हासिल किए, जबकि उनके मुकाबले कर्मचारी स्वाभिमान मंच के अजमेर सिंह को 179 और कर्मचारी विकास मंच के विकास गिल को 156 मत मिले।
कार्यकारी परिषद सदस्य के लिए अजय कुमार, रविंद्र कुमार, रामबीर, नवीन, जसविंदर कुमार, रणधीर सिंह, सीता राम, धर्मपाल, परविंदर कुमार, राम निवास, भूदत्त, पवन कुमार, धीरज कुमार को पहले ही सर्वसम्मति से चुना जा चुका है। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश पाल राठी, चुनाव अधिकारी खैराती लाल और सहायक चुनाव अधिकारी सुनील दहिया की देख रेख में ये चुनाव संपन्न हुए।
Girish Saini 

