हिंदू कॉलेज में परीक्षा की तैयारी विषय पर वार्ता सत्र आयोजित

हिंदू कॉलेज में परीक्षा की तैयारी विषय पर वार्ता सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में स्टूडेंट काउंसलिंग सेल, वाणिज्य, प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा के मार्गदर्शन में आगामी परीक्षा की तैयारी विषय पर एक वार्ता सत्र का आयोजन किया गया।

वाणिज्य विभागाध्यक्षा डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. शालू जुनेजा, डॉ. सीमा गोसाईं, डॉ. दीप्ति शर्मा व चंदना जैन ने परीक्षा की तैयारियों से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने परीक्षा का फॉर्मेट, समय प्रबंधन, विषयवस्तु और प्रश्न पत्र के गहन अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया।

प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि परीक्षा शैक्षणिक यात्रा का अहम हिस्सा है और एक विद्यार्थी को उसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस वार्ता में कॉमर्स व मैनेजमेंट संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी तैयारी व समस्या विषयक प्रश्न पूछे। इस दौरान डॉ. संदीप, डॉ. नीतू अनेजा, डॉ. निधि, लक्ष्या, रिया व ऋतु खुराना आदि मौजूद रहे।