संवैधानिक गरिमा, लोकतांत्रिक परंपराओं और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर है टैलेंट हंटः चांदवीर

संवैधानिक गरिमा, लोकतांत्रिक परंपराओं और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर है टैलेंट हंटः चांदवीर

भिवानी, गिरीश सैनी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देशभर के युवाओं को संगठनात्मक प्रक्रियाओं से जोड़ने, उनकी राजनीतिक समझ को सुदृढ़ करने और उन्हें नेतृत्व के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम की घोषणा की है।

 

नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के संयोजक चांदवीर हुड्डा ने भिवानी में पत्रकारों से संवाद करते हुए इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चांदवीर हुड्डा ने कहा कि यह टैलेंट हंट केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा सशक्त मंच है, जहां देश के कोने-कोने से आए युवा अपने विचार, योग्यता और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को संवैधानिक मूल्यों, लोकतांत्रिक गरिमा और कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है।

 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस प्रतिभावान, ऊर्जावान, जुझारू और बौद्धिक रूप से सक्षम युवाओं को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल करना चाहती है। चयनित युवाओं को पार्टी में प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर, प्रचार कोऑर्डिनेटर आदि पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यापक बनाने के लिए इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहले ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आवेदन प्रक्रिया, प्रारंभिक स्क्रीनिंग एवं चयन होगा। उसके बाद प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा, समूह चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। अंत में राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम चयन व पेशेवर प्रशिक्षण होगा, साथ ही, पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। चयनित युवाओं को युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित पार्टी के विभिन्न मोर्चों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्हें पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक कौशल, राजनीतिक समझ और मीडिया प्रबंधन से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

 

चांदवीर हुड्डा ने बताया कि टैलेंट हंट के लिए आवेदन प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक युवा कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम जिला/ब्लॉक स्तरीय पार्टी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।