पंजाब सरकार की जन हितैषी स्कीमों पर आधारित झांकियों ने लूटी वाहवाही

गणतंत्र दिवस समारोह

पंजाब सरकार की जन हितैषी स्कीमों पर आधारित झांकियों ने लूटी वाहवाही

फिरोजपुर, 26 जनवरी-

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों की तरफ से पंजाब सरकार की जन-हितैषी स्कीमों को लेकर तैयार की गई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। सेहत विभाग, जिला उद्योग केंद्र, मछली पालन विभाग, पशुपालन विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, लीड बैंक, बागबानी विभाग, जिला परिषद, खेतीबाड़ी विभाग, डेयरी विकास विभाग, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम और घर-घर रोजगार मिशन को लेकर ये झांकियां तैयार की गई थीं। इन झांकियों में इन विभागों से संबंधित पंजाब सरकार की विभिन्न स्कीमों को प्रदर्शित किया गया। सबसे बढ़िया झांकी को मुख्य अतिथि की तरफ से सम्मान देकर नवाजा गया। पहला स्थान स्किल डवलपमेंट मिशन की झांकी, दूसरा स्थान घर-घर रोजगार मिशन और तीसरा स्थान समग्र शिक्षा अभियान की झांकी ने हासिल किया। इसके अलावा जिले के तीन युवाओं ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।