वैदिक गणित के एड ऑन कोर्स के तहत विद्यार्थियों को बांटी टी-शर्ट

वैदिक गणित के एड ऑन कोर्स के तहत विद्यार्थियों को बांटी टी-शर्ट

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल तथा गणित विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित 30 दिवसीय एड ऑन कोर्स - वैदिक गणित के तहत विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरित की गई।

सेल संयोजिका डॉ सन्नी कपूर ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी वैदिक गणित के विभिन्न सूत्रों के माध्यम से बड़ी बड़ी संख्याओं को जोड़ना, घटाना, गुणा, विभाजित, संख्याओं का वर्गमूल, घनमूल, गुणनफल, एलसीएम, एचसीएफ आदि समस्याओं को बहुत ही कम समय में हल करने में सक्षम हुए हैं। इस कोर्स में 35 विद्यार्थी पंजीकृत है।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि इस तरह के कोर्स विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता को बढ़ाते हैं।  इस दौरान डॉ रश्मि छाबड़ा, अनिला बठला, डॉ संदीप कुमार, मंजू, सोनम, प्रियंका साहनी मौजूद रहे।