स्वाट टीमें लगातार कर रही शहर में गश्त

स्वाट टीमें लगातार कर रही शहर में गश्त

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वाट की चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो जिला रोहतक में लगातार गश्त कर रही हैं। 

आधुनिक हथियारों से लैस ये टीमें किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। इसका सीधा संपर्क जिला कंट्रोल रुम तथा उच्च अधिकारियों से रहेंगा। स्वाट टीमें रेलवे रोड, किला रोड, कपड़ा मार्केट, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी कैंप बाजार, भिवानी स्टैंड, डी-पार्क सहित शहर के महत्वपूर्ण स्थानों व प्रमुख इमारतों पर गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की निरंतर जांच कर रही हैं।