स्वाट टीमों द्वारा शहर मे निरंतर गश्त जारी

स्वाट टीमों द्वारा शहर मे निरंतर गश्त जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। चार स्वाट टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। आधुनिक हथियारों से लैस ये टीमें किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है और इसका सीधा संपर्क जिला कण्ट्रोल रुम तथा उच्च अधिकारियों से है।

स्वाट टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे रोड, किला रोड, कपड़ा मार्केट, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी कैंप बाजार, भिवानी स्टैंड, डी-पार्क सहित शहर के व्यस्त इलाकों, प्रमुख स्थानों पर गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व वाहनों की निरंतर जांच की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं तथा कोई संदिग्ध वस्तु या वाहन मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दें। इसके अलावा संबंधित या नजदीकी थाना/चौकी में भी सूचना दे सकते है। पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।