स्वामी आत्मानंद जयंती आज, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ समारोह स्थल पर लिया तैयारियों का जायजा।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक अक्तूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोहतक में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी आत्मानंद महाराज की जयंती समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री इस जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय रूपया चौक पर सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, एएसपी प्रतीक अग्रावल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह के साथ समारोह की तैयारियों व अन्य प्रबंधों बारे विचार-विमर्श किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विभाग से संबंधित जिम्मेदारियों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने मुख्य मंच के सामने सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही डी व अन्य सुरक्षा प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वामी आत्मानंद हरियाणा अनुसूचित जाति शिक्षा समिति रोहतक के तत्वाधान में आयोजित ये जयंती समारोह एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्थानीय रूपया चौक (नजदीक शिवाजी कॉलोनी थाना) में होगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।