स्वदेशी सोच और नवाचार से भारत बनेगा स्टार्टअप हबः अ.भा. संगठक कश्मीरी लाल
जीयू में विश्व उद्यमिता दिवस कार्यक्रम आयोजित।

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच औऱ गुरुग्राम विवि के संयुक्त तत्वाधान में वीरवार को विश्व उद्यमिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने बतौर मुख्य वक्ता एवं गुरुग्राम के एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कुलपति डॉ संजय कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य वक्ता कश्मीरी लाल ने उद्यमिता को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि स्वदेशी विचार और नवाचार का संगम ही वैश्विक स्तर पर भारत को स्टार्टअप हब बना सकता है। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए स्वरोजगार को अपनाने व प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने छात्रों को बताया कि कैसे रचनात्मक सोच, जोखिम उठाने की क्षमता और तकनीकी नवाचार, उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। गुरुग्राम के एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ आत्मनिर्भर बनने के गुर साझा किए।
इस दौरान छात्रों द्वारा इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स और बिजनेस आइडियाज की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे आगंतुकों ने खूब सराहा। कट एंड स्टाइल के संस्थापक दिनेश शर्मा और सफल उद्यमी जगदीश कुकरेजा ने सफलता प्राप्ति के लिए अपने जीवन के अनुभव छात्रों के साथ साझा किए।