मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी दबोचा, चोरीशुदा सात मोटरसाइकिल बरामद
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
प्रभारी स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि अश्वनी कुमार ने बताया कि भिवानी निवासी सतीश की शिकायत पर जांच में पता चला कि 26 अगस्त 2023 को उसने सुबह के समय अपनी मोटरसाइकिल पीजीआईएमएस, रोहतक में खड़ी की थी। 27 अगस्त 2023 को उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक सतीश की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच के दौरान 20 दिसंबर 2025 को आरोपी प्रदीप निवासी नंदगढ (जींद) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरीशुदा सात मोटरसाइकिलें बरामद हुई है।
Girish Saini 


