कैदियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए कारागार में कराए सर्वेः उपायुक्त सचिन गुप्ता

लघु सचिवालय भवन पर 350 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव।

कैदियों को कौशल प्रशिक्षण के लिए कारागार में कराए सर्वेः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला कारागार के अधिकारियों से कहा कि वे कारागार में बंद कैदियों के कौशल विकास के लिए सर्वे करवाएं ताकि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे के आधार पर कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया जा सके। कारागार से रिहा होने के उपरांत ऐसे व्यक्ति कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त होने से स्वरोजगार अपनाकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे।


उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में क्रिड, पशुपालन एवं डेयरी, कारागार, सैनिक  एवं अर्धसैनिक कल्याण, आबकारी एवं कराधान तथा वन विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि कैदियों की स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य शिविर लगवाए जाए। उन्होंने कहा कि जिला कारागार द्वारा बंदियों की शैक्षणिक योग्यता का सर्वे कराया जाए ताकि सर्वे के आधार पर बंदियों को कंप्यूटर, बेकरी, वूडन, लेखाशास्त्र आदि का प्रशिक्षण करवाया जा सके।


उपायुक्त ने नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में सभी सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगवाए जाए ताकि बिजली पर निर्भरता कम हो सके और सोलर ऊर्जा का पूरा लाभ उठाया जा सके। स्थानीय लघु सचिवालय के भवन पर 350 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाए।

 

उपायुक्त ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशुपालकों को पशुधन बीमा योजना के बारे में जागरूक करें। उन्होंने जिला में स्थित गौशाला की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 12 पंजीकृत गौशालाओं के अलावा एक अन्य गौशाला के पंजीकरण की कार्रवाई भी पूर्ण करवाएं। उन्होंने जिला में पशुओं के टीकाकरण, पशुपालन अस्पतालों आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग की कल्याण अधिकारी के साथ सैनिकों, अर्धसैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ परिवार पहचान पत्र के मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी तथा कल्याण अधिकारी के साथ विभिन्न सामाजिक पेंशनों के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक सत्यवान, जेल उपाधीक्षक चरण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी गौरिका सुहाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।