सूचना-जनसंपर्क विभाग के अधीक्षक बलवान सिंह 33 वर्ष की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत

चौकीदार धर्मबीर सिंह भी 17 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त। 

सूचना-जनसंपर्क विभाग के अधीक्षक बलवान सिंह 33 वर्ष की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत

अधिकारियों व स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई। 
रोहतक, गिरीश सैनी । सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के स्थानीय कार्यालय में 33 वर्ष से अधिक समय की सेवा के उपरांत अधीक्षक बलवान सिंह सेवानिवृत हो गए तथा चौकीदार धर्मबीर सिंह 17 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी तथा रेडियो एवं प्रेस सम्पर्क अधिकारी पारुलता तथा स्टाफ सदस्यों ने उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घ आयु की कामना की।

अधीक्षक बलवान सिंह ने इस विभाग में लिपिक के पद पर पदभार संभाला था। मूलरूप से जिला के गांव लाढौत के निवासी बलवान सिंह ने रोहतक के अलावा झज्जर व सोनीपत तथा अन्य जिलों में अपनी सेवाएं दी है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी तथा स्टाफ सदस्यों ने उन्हें सादे-समारोह में सेवानिवृति पर विदाई दी तथा उनके सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की। अधीक्षक के साथ उनके परिजन भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
वर्तमान में रेडियो एवं प्रेस संपर्क अधिकारी कार्यालय में चौकीदार के पद से सेवानिवृत हुए धर्मबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में सेवा के बाद लगभग 17 वर्ष पूर्व इस विभाग में पदभार संभाला था। उन्होंने निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का विश्वास हासिल किया।

वे मूलरूप से भगवतीपुर गांव के निवासी है। सेवानिवृति के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी तथा रेडियो एवं प्रेस सम्पर्क अधिकारी पारुलता ने कर्मचारी द्वारा किए गए कार्य की सराहना की तथा भविष्य के जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यालय के स्टाफ द्वारा उन्हें स्मृतिचिन्ह व शॉल इत्यादि देकर विदाई दी। कलाकार राकेश कुमार आदि कलाकारों ने विदाई गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कर्मचारी के परिजन भी मौजूद रहे।

इस दौरान एआईपीआरओ दिलबाग सिंह, उपाधीक्षक सुशीला, सेवानिवृत एटीओ धर्मपाल हुड्डा, लेखाकार सुमन बाला, सहायक रामफूल, सोनू व आईसीए स्नेहलता, नाटक निरीक्षक पवन कुमार, लिपिक परमजीत व योगेश के अलावा स्टाफ में विनोद भूषण, राकेश कुमार, सत्यवान, सुनील हुड्डा, सुनील राठी आदि मौजूद रहे।