स्वच्छता मिशन को दैनंदिन जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया सुनित मुखर्जी ने
एक दिवसीय स्वच्छता शिविर आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी । स्वच्छता मिशन को दैनंदिन जीवन का हिस्सा बनाने, स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को स्वच्छतम कैंपस के रूप में पुष्पित-पल्लवित करने का आह्वान बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय स्वच्छता शिविर में मुख्य अतिथि एवं वक्ता निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। विकसित भारत-स्वच्छ भारत के थीम पर आधारित इस शिविर में एनएसएस वालंटियरस की स्वच्छता रैली का निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रेरणादायी संदेश-क्लीनलीनैस इज नेक्स्ट टू गॉडलीनैस को उद्धृत कर एनएसएस वालंटियरस से स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बनने का आह्वान किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि एमडीयू क्लीन-ग्रीन कैंपस के रूप में पूरे देश में जाना जाता है। एनएसएस वालंटियरस सेवा भाव से मिशन क्लीन-ग्रीन एमडीयू कैंपस को आगे बढ़ाएं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र राठी ने स्वागत भाषण दिया। स्वच्छता रैली तथा सफाई अभियान का समन्वयन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेन्द्र राठी, डा. अंजु पंवार, डा. रेखा ढींगड़ा, डा. सपना शर्मा तथा डा. विपिन सैनी ने किया। सैनिटेरी विंग, हॉर्टिकल्चर विंग, डीएसडब्लू कार्यालय के स्टाफ सदस्यों ने आयोजन सहयोग दिया।
Girish Saini 

