गन्ना किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं, जल्द होगा भुगतानः डॉ अरविंद शर्मा
कहा, किसानों को समय पर भुगतान को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर, अधिकारी होंगे जवाबदेह।

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है, जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव व वित्त विभाग के अधिकारियों से बात की, ताकि जल्द से जल्द किसानों की फसल का बकाया भुगतान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में किसानों को फसल के भुगतान में देरी का सामना न करना पड़े।
मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गन्ना किसानों की फसल के बकाया भुगतान को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से बातचीत की और किसानों की जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए कहा। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शुगरफेड के अधिकारियों से गन्ना किसानों को बकाया राशि भुगतान में हो रही देरी का फीडबैक लेते हुए अब तक हुई देरी के लिए नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादकों के बकाया राशि के भुगतान को लेकर फाइल वित्त विभाग के पास भेजी गई है, इसमें शुगर फेड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो निजी तौर पर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहते हुए जल्द से जल्द इस राशि को जारी करवाएं, ताकि किसानों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र हो सके।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गन्ना का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों समय-समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि चीनी मिलों के पेराई सत्र को लंबा चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस बारे में चर्चा हुई है।