गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया जा रहा अनुदानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

मिनी हार्वेस्टर पर मिलेगा एक लाख का अनुदान।

गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया जा रहा अनुदानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि रोहतक सहकारी चीनी मिल के तहत आने वाले सभी गांवों में गन्ने के क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष कृषि विभाग किसानों को मिनी हार्वेस्टर खरीदने पर 1 लाख रुपये तक अनुदान प्रदान करेगा। इसके अलावा टी.एम.एस. स्कीम के तहत विभाग गन्ने की नर्सरी तैयार करने पर भी किसान को प्रोत्साहन के रूप में 5 हजार रुपए का अनुदान देगा।

 
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि रोहतक सहकारी चीनी मिल के तहत वर्ष 2022-23 में जिला में गन्ने का रकबा 45 हजार एकड़ से अधिक तक पहुंच गया था, परन्तु अब प्रत्येक वर्ष गन्ने के रकबे में निरंतर गिरावट दर्ज हो रही है। इस बार भी रोहतक सहकारी चीनी मिल के सर्वे अनुसार करीब 23 हजार एकड़ भूमि में किसानों ने गन्ना उगाया है। गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर भी 3 हजार रुपए प्रति एकड़ तक अनुदान दिया जाएगा। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर आवेदन करना होगा।


उपायुक्त ने बताया कि गन्ने की किस्म सी.ओ. 15023 पर किसान को 5 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी। इस किस्म को बढ़ावा देने का फैसला गन्ने की किस्म सी.ओ.238 में लगने वाले रेड रोट जैसी बीमारियों से किसानों को राहत देने के लिए किया गया है। गन्ने की किस्म 15023 रोग प्रतिरोधी, उच्च रिकवरी और अच्छी उपज देने वाली है। गन्ने का उत्पादन एवं रकबा बढ़ाने के लिए विभाग कारगर कदम उठा रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों को सब्सिडी भी मुहैया करवाई जा रही है। किसानों के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. दीपक सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने किलोई गांव में गन्ने की बिजाई की प्रक्रिया का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन करना होगा।