धनतेरस पर 18 अक्टूबर को खुले रहेंगे उप पंजीयन अधिकारी / तहसील कार्यालयः उपायुक्त सचिन गुप्ता

धनतेरस पर 18 अक्टूबर को खुले रहेंगे उप पंजीयन अधिकारी / तहसील कार्यालयः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार जिला में स्थित उप पंजीयन अधिकारी व तहसील कार्यालय 18 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर खुले रहेंगे, ताकि नागरिक रजिस्ट्री इत्यादि करवा सके।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला में प्रदेश सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित जन विश्वास-जन विकास के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की गई है। जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण में तीन ग्राम पंचायतों के 243 लाभार्थियों को प्लॉट के अधिकार पत्र सौंपे गए।