दो डिग्रियां एक साथ कर सकेंगे विद्यार्थी
एमडीयू कुलपति ने जारी किया सीडीओई का प्रॉस्पेक्टस

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने विद्यार्थियों को अब दो डिग्रियां एक साथ करने की सुविधा प्रदान की है। सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) का नया प्रॉस्पेक्ट्स कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को जारी किया। इस दौरान कुलसचिव डा. कृष्णकांत भी मौजूद रहे।
सीडीओई में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) तथा ऑनलाइन (ओएल) मोड में स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों को इस बहुविकल्पीय शिक्षा प्रणाली का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि ड्यूल डिग्री की यह व्यवस्था न केवल विद्यार्थियों को अधिक अवसर देगी, बल्कि उनके कौशल और करियर विकास में भी नई संभावनाएं खोलेगी।
निदेशक सीडीओई प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने पाठ्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों को एनईपी-20202 के अनुरूप तैयार किया गया है। इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सुधीर कुमार, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. प्रतिमा देवी, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, सीडीओई की डिप्टी रजिस्ट्रार सीमा खट्टर सहित अन्य मौजूद रहे।
पीजी में 11 पाठ्यक्रम एमए-हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास व पत्रकारिता एवं जनसंचार, एम.कॉम, एमएससी गणित, एम.लिब ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में तथा 7 पाठ्यक्रम - एमकॉम, एमएससी गणित, एमए-हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र तथा इतिहास ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं।
वहीं, यूजी में बीए व बीकॉम पाठ्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में तथा बीए व बीकॉम पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं। इसके अलावा दो सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम- फूड ट्रक ऑपरेशंस डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों मोड में तथा प्रोफेशनल स्किल्स केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 सितंबर, 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 10 सितंबर तथा 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।