विद्यार्थियों को दी टोल-फ्री हेल्पलाइन 1097 और नाको एप की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।
समन्वयिका डॉ. हर्षिता छिकारा ने बताया कि विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, एचआईवी और एड्स से बचाव और रेड रिबन के महत्व पर संदेश दिया। राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन 1097 और नाको (एनएसीओ) एड्स एप के बारे में भी जानकारी दी गई। सह- समन्वयिका डॉ. सुमित कुमारी दहिया ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान न केवल एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों को दूर करते हैं बल्कि लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ व्यवहार अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।