विद्यार्थियों को दी भारतीय वायु सेना में करियर विकल्पों की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के करियर परामर्श एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने भारतीय वायु सेना के सहयोग से एक करियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। वायु सेना की प्रतिष्ठित “टीम दिशा” द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध रोमांचक और गौरवपूर्ण करियर विकल्पों से अवगत कराना था। वायु सेना के इंडक्शन पब्लिसिटी और प्रदर्शनी वाहन में इस करियर जागरूकता अभियान में एनसीसी कैडेट्स, वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों सहित कुल 110 छात्रों ने प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस अभियान का उद्घाटन सीसीपीसी की निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। इस दौरान एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. अरुण, डॉ. सुखविंदर व डॉ. सौरभ कांत सहित अन्य मौजूद रहे।
भारतीय वायु सेना की ओर से विंग कमांडर धीरज पुरी ने स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुरशरण, फ्लाइट ऑफिसर के. एन. मंडल तथा अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उन्हें सेना में प्रवेश की प्रक्रिया, प्रशिक्षण, जीवनशैली, अवसरों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।