रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर का भ्रमण किया छात्रों ने
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर (आरएमएससी) का भ्रमण किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यावहारिक शिक्षण और सतत विकास आधारित अधिगम को प्रोत्साहन मिलता है।
सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्षा प्रो. आशा गुप्ता ने कहा कि ऐसे फील्ड विजिट विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षण प्रदान करते हैं। इस भ्रमण में विभाग के 72 विद्यार्थियों ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कम्पोस्टिंग तथा रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को विवि परिसर में विशेष रूप से छात्रावासों में लागू ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकों और सतत विकास संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी। ग्रीन अर्थ संस्था के प्रेम कुमार व मुनेष कुमार ने विद्यार्थियों को सूखा और गीला कचरा अलग करने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
Girish Saini 

