लैंगिक आधार पर भेदभाव के विरुद्ध छात्राओं ने निकाली रैली

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में उन्नयन समिति द्वारा लैंगिक आधार पर भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से एनएसएस इकाई और महिला प्रकोष्ठ द्वारा रैली निकाली गई।
इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके जीवन को भय व लैंगिक आधार पर भेदभाव से मुक्त करना रहा। इस दौरान डॉ सीमा, डॉ निशा, डॉ सीमा दहिया, सोफिया जाखड़ व उन्नयन समिति से प्रोग्राम मैनेजर अल्पना शर्मा तथा फील्ड कोऑर्डिनेटर रेखा व कविता मौजूद रहे।